पौड़ी के बीरोंखाल में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दीदी भुलियों ने मारे चौके-छक्के video
यमकेश्वर, 10 जनवरी। पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें गांव की महिलाएं और युवतियां अच्छा खेल दिखा रही हैं। वैसे तो क्रिकेट के प्रति लोगों में दीवानगी तो बहुत देखी है, लेकिन आम महिलाओं को क्रिकेट खेलते कम ही देखा जाता है। पुरुषों के लिए तो छोटे-बड़े स्तर पर कई प्रतियोगिताएं होती रहती हैं, पर अब पहाड़ की बेटियां इस खेल में भी बेटों से कम नहीं हैं, वो भी खूब चौके-छक्के मारना जानती हैं।
बीरोंखाल में आयोजित प्रतियोगिता में गांव की टीमें दिखा रही हैं दमखम
पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक में महिला के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। यह टूर्नामेंट दूसरी बार हो रहा है और ग्रामीणों ने हर वर्ष शाीतकाल में क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की निर्णय लिया। इस बार भी यहां कई गांवों की टीमें पहुंची हैं, जिनमें युवतियां व ग्रामीण महिलाएं मैदान पर अपना दमखम दिखा रही हैं।
बीरोंखाल के फरसाड़ी मैदान पर हो रहे टूर्नामेंट में कई टीमों का आपस में मुकाबला हो रहा है। यहां शानदार पिच बनी है और मैदान भी पूरी तरह क्रिकेट के लिए तैयार किया गया है। मैच के दौरान कॉमेंट्री भी हो रही है। दो अंपायर मैदान पर तो एक अतिरिक्त अंपायर भी है। वहीं, मैदान के चारों ओर दर्शकों का तांता लगा हुआ है।
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना, वायरल हो रहा वीडियो
ग्रामीण महिलाओं का प्रदर्शन देख दर्शक भी रोमांचित हो रहे हैं। महिलाएं चौके-छक्के जड़ रही हैं और फील्डिंग में भी महिलाएं जौहर दिखा रही हैं। अपनी टीमाें की हौसलाअफजाई के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मैदान में पहुंच रही हैं। क्रिकेट खेल रही खिलाड़ी या तो स्कूली छात्राएं हैं या गृहणी हैं। सबसे खुशी की बात यह है कि जीत चाहे जिसकी भी हो, लेकिन पहाड़ की महिलाएं जो अपने घर के काम-काज में व्यस्त रहती हैं, उन्होंने जिस तरह से मैदान पर आकर टीम का हौंसला बढ़ाया, वो काबिलेतारीफ है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/