उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरसामाजिक

चीला हादसे में लापता SDO आलोकी का शव पावर हाउस के पास नहर से बरामद

Listen to this article

ऋषिकेश, 11 जनवरी। चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गयी थी तथा एक महिला अधिकारी, वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी दुर्घटना के बाद लापता चल रही थी। आलोकी की तलाश में SDRF लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

गुरुवार सुबह शव बरामद
मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के आदेशानुसार SDRF के विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग आरम्भ की गई। घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ। मौके पर मौजूद निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है।

SDRF द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। SDRF द्वारा सोमवार से ही लापता अधिकारी की तलाश में लगातार युद्ध स्तर पर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था। जहां एक ओर SDRF द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक गहराइयों में खोजबीन की जा रही थी।

आज गुरुवार सुबह चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया। जिसके बाद राफ्ट, मोटर बोट, डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सफलता मिली। वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी का शव बरामद हो गया। इसके साथ ही चीला सड़क हादसे में घायल पांच लोगों में से तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार एम्स ऋषिकेश में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। https://sarthakpahal.com/

गौरतलब है कि सोमवार 8 जनवरी को चीला के पास इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का ट्रायल हो रहा था। तभी हादसा हो गया था। चार अफसरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button