देहरादून, 14 जनवरी। देहरादून में कैनाल रोड के पास दोस्तों के साथ खेल रहे 12 साल के बच्चे पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर बाघ की तलाश शुरू कर दी है। ये इस क्षेत्र की पहली घटना बताई जा रही है।
कैनाल रोड बालासुंदरी मंदिर के पास की है घटना
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास की है। यहां पर सुंधोवाली में रिस्पना के किनारे 12 का निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। शाम करीब सवा छह बजे जब लोगों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो मौके की ओर दौड़े। वहां जाकर पता चला कि निखिल घायल हालत में पड़ा था। उसके दोस्तों का कहना था कि वे सभी यहां पर आग जलाकर खेल रहे थे। तभी अचानक एक बाघ ने निखिल पर पीछे से हमला कर दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा, लेकिन, उनके जोर-शोर से चिल्लाने पर बाघ वहां से भाग गया। https://sarthakpahal.com/
पुलिस को सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने 108 के माध्यम से निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया। निखिल के सिर पर बाघ के दांतों और पंजों से बड़ा और गहरा घाव हो गया है। दून अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि करीब 20 दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को बाघ आंगन से उठाकर ले गया था। ये बाघ भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट किया था जारी
वन विभाग का कहना है कि हाल ही में गुरुकुल गांव के नजदीक सिंगली गांव में कुछ दिनों पहले हुई घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही क्षेत्र में लोगों को एडवाइजरी भी जारी की गई है कि वह अपने छोटे बच्चों को अंधेरे में बाहर ना छोड़ें। साथ ही इस तरह के जंगली जानवरों से होने वाले हमलों से अपनी सुरक्षा स्वयं करें।