अयोध्या, 19 जनवरी। आखिर अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होने वाले भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ ही गई है। रामलला की प्रतिमा श्याम वर्ण की है। कल यानी गुरुवार को रामलला की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ गर्भ ग्रह में स्थापित कर दिया गया। इसके बाद रामलला की प्रतिमा की यह पहली तस्वीर सामने आई है। 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला की इसी प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
करोड़ों भारतीयों की 500 साल पुरानी मनोकामना पूर्ण हुई
राम जन्म भूमि पर बन रहे गर्भ गृह में रामलला की स्थापना का करोड़ों भारतीय इंतजार कर रहे थे। अब रामलला गर्भ गृह में अपने आसन पर विराजमान हो गये हैं। उनकी पहली तस्वीर सामने आने से ऐसा लग रहा है मानो पूरा मंदिर जीवंत हो उठा हो। अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी रह गया है। प्राण प्रतिष्ठा के तय कार्यक्रमों के पूरा हो जाने के बाद करोड़ों भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
इससे पहले 18 जनवरी को रामलला को मंदिर तक ट्रक से लाया गया था। उसके बाद मंदिर परिसर में क्रेन के माध्यम से रामलला का प्रवेश हुआ। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के अपने कर्मचारियों को आधा दिन का अवकाश दिया है, जिससे कि वो प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण घर बैठकर देख सकें। दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र पर जो तस्वीर प्रकाशित की गई है, असल में वही प्रभु श्री राम की प्रतिमा है जिसे गर्भ गृह में स्थान दिया जाएगा और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा की आरती उतार कर इसका दर्शन करेंगे।