उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon

Listen to this article

अमरोहा (यूपी), 22 जनवरी। यूपी के अमरोहा में 5 साल की बच्ची मां के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। जैसे मोबाइल उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिरा उसकी मौत हो गयी। घबराए परिजन बेटी को लेकर गांव के एक चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है।

मामला हसनपुर कोतवाली इलाके के हथियाखेड़ा गांव का है। जहां महेश खड़गवंशी की 5 साल की बेटी कामिनी शुक्रवार रात करीब 9 बजे बिस्तर में बैठी हुई थी। वो मां सोनिया के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल छूटकर जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गयी। पहले तो मां ने सोचा कि वो जानबूझकर हरकत कर रही है। मगर, जब उसे हिलाकर देखा तो मां के होश उड़ गये। महिला के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को गांव के एक चिकित्सक के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महज 5 साल की उम्र में अचानक मौत से हर कोई सन्न रह गया। मां का कहना था कि बेटी पूरी तरह स्वस्थ थी। शुक्रवार देर शाम तक खेलने के बाद उसने खाना खाया था।

30 जनवरी को आना था पांचवां जन्मदिन
मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को गंगाघाट ले गए। कामिनी माता-पिता की इकलौती संतान थी। 30 जनवरी को उसका पांचवां जन्मदिन मनाया जाना था। https://sarthakpahal.com/

‘पोस्टमार्टम के बाद ही वजह का खुलासा हो सकता था’
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि जिस तरह घटनाक्रम बताया जा रहा है कि अचानक बच्ची की मृत्यु हुई है, उसकी वजह हार्ट अटैक हो सकती है। मगर, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकता था। जो अब संभव नहीं है। फिलहाल, जो परिजन बता रहे हैं, उस पर ही विश्वास किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button