डोईवाला, 26 जनवरी। शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने के समय एक सुरक्षा कर्मी से गोली चल गई। जिसके छर्रे सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट और हाथ में जा लगे। घायल होने के बाद भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान भी उन्होंने पूरा किया।
डोईवाला शुगर मिल में ध्वज फहराते समय चली गोली
ध्वज फहराने के बाद शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पूरे मामले को लेकर मिल प्रशासन टीम की बैठक बुलाई गई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिससे उक्त सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी है।
मामले में सुरक्षा कर्मी बर्खास्त
शुगरमिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब वह शुगरमिल में ध्वजा फहरा रहे थे, तभी एक सुरक्षा कर्मी से गोली चल गई और गोली के छर्रे सीधे उनके पेट और हाथ में जा लगे। कर्मचारी की बड़ी लापरवाही को देखते हुए टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है और उसके निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। वहीं, अब शुगर मिल में ध्वज फहराने के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा को खत्म किया जाएगा। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
PCS अधिकारी ने गोली लगने के बाद भी गाया राष्ट्रगान
घायल शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में किया गया। जिसके बाद उन्होंने शाम तक अपने रुटीन के कार्यों को भी किया। 312 बोर के छर्रे निकलकर अधिशासी निदेशक के पेट में लगे, लेकिन घटना होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलाई। घटना की कुछ वीडियो भी सामने आई है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने पर सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।