देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पूरे देश में सात दिन के अंदर लागू हो जाएगा CAA , बंगाल में बोले केंद्रीय मंत्री

Listen to this article

कोलकाता, 28 जनवरी। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि सात दिनों के अंदर पूरे देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू कर दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के 24 परगना के काकद्वीप में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में ही नहीं पूरे देश में यह कानून लागू होने वाला है।

शांतनु ठाकुर ने अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह के उस भाषण का भी उल्लेख किया, जिसमें शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम Citizenship Amendment Act ‘देश का कानून’ है, और यह हर हाल में लागू होगा, इसे कोई रोक नहीं सकता। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बयान पर कहा कि बीजेपी देश की जनता को गुमराह कर रही है।

क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)
बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने इस कानून को लागू करने की बात कही थी। इस कानून के लागू होने से पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिमों को देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में यह कानून संसद से पास हुआ था। वहीं, जब से यह कानून सामने आया है तभी से विरोध-प्रदर्शन जारी है।

2019 में पास हुआ था कानून
दरअसल, इस कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी। बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद से सीएए पारित किया गया था। कानून पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद देश के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

बंगाल ने CAA के खिलाफ पारित किया था प्रस्‍ताव
आलोचकों का कहना है कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव करता है और संविधान के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। 2020 में बंगाल ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया और ऐसा करने वाला चौथा राज्य बन गया। ममता बनर्जी ने घोषणा की थी, बंगाल में, हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी की अनुमति नहीं देंगे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button