यमकेश्वर, 4 फरवरी। गुलदार के हमले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लाक में एक बच्चे को निवाला बनाने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है और आसपास के लोग दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लाक के ग्राम पंचायत ग्वाड़ में एक 11 साल के अंकित को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। अंकित गोशाला के पास अपने तीन साथियों के साथ कंचे खेल रहे था। इसी दौरान कंचा खेलते-खेलते एक गोली कुछ दूर चली गई। तभी झाड़ी में घात लगाए बैठे गुलदार ने अंकित पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। बच्चे की चीखने के आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुलदार उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।
गुलदार के हमले में अंकित बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अंकित की मां गृहणी हैं, जबकि, पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी में कैद हुए गुलदार
हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी है। दूसरी तरफ श्रीनगर गढ़वाल में आवासीय बस्तियों में गुलदार घूमते हुए नजर आए। कई स्थानों पर गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कुछ दिन पूर्व बजीरों के बाग में एक साथ तीन गुलदार दिखाई दिए। https://sarthakpahal.com/
ग्वाड़ गांव जाकर घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस टीम भी मौजूद है। पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत किन वजहों से हुई है।
रविंद्र चमोली, सीओ श्रीनगर