Uncategorized

विश्व कैंसर दिवस पर एनएसयूआई ने कांग्रेस भवन में किया रक्तदान

Listen to this article

देहरादून, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस पर एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का आयोजन एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में महन्त इन्द्रेश अस्पताल की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा उपस्थित थे।

कांग्रेस भवन में आयोजित कैंप में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। विकास नेगी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था एकदम लचर है। गरीब और असहाय लोगों को रक्त की कमी से भटकना पडता है, जिससे लोगों को कई बार निराशा ही हाथ लगती है। नेगी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी, जिससें गरीब एवं असहाय लोगों की मदद हो सके। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। https://sarthakpahal.com/

शिविर में राहुल चौधरी, अमन हंसराज, धीरज कुमार, सागर सेमवाल, सौरभ ने प्रथम बार रक्तदान किया और कहा कि आगे भी वे समय-समय पर रक्तदान करते रहेगें। कार्यक्रम में सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, विरेन्द्र पोखरियाल, मोहन खत्री, मोहन भण्डारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button