देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

रेल का सफर होने जा रहा महंगा, 26 दिसंबर से बढ़ने वाले हैं रेल टिकट के दाम

Listen to this article

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। अगर आप रेल से सफर करते हैं, तो फिर ये खबर आपको झटका देने वाली है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मेल-एक्सप्रेस के टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से किराये में ये बढ़ोतरी (Rail Fare Hike) 26 दिसंबर से लागू होने जा रही है. खासतौर पर Train के जरिए लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को अब सफर के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.

रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए किराये के स्ट्रक्चर (Railway Ticket Fare Structure) की घोषणा कर दी है. इसमें ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया है यानी इसके लिए किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है.

किराये में इजाफे से 600Cr की कमाई
भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन किराये में की गई इस बढ़ोतरी (Train Ticket Fare Hike) से उसे अच्छी खासी कमाई होने वाली है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस बदलाव के जरिए उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है. ट्रेन टिकट प्राइस में इस चेंज के तहत अब अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन के जरिए करता है, तो उसे फिलहाल मौजूदा टिकट प्राइस की तुलना में 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.

Delhi से पटना का किराया अब 2418
Railway Train Fare Hike को उदाहरण के तौर पर समझते हैं. तो दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है और अभी तक DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड एसी का सफर करने पर यात्री किराया 2395 रुपये है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाली बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ जाएगा. यानी इस नई बढ़ोतरी के बाद यात्री के ट्रेन टिकट में सीधे 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा और Delhi-Patna Train Ticket Price बढ़कर 2415 रुपये हो जाएगा.

दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 3207 रुपये करने होंगे खर्च
रेलवे द्वारा तय किए गए हिसाब से टिकट के दाम में बढ़ोतरी के हिसाब से अब Delhi to Mumbai के ट्रेन के सफर के लिए किराये में इजाफे का कैलकुलेशन करें, तो दिल्ली से मुंबई की रेल लाइन से दूरी तकरीबन 1386 किलोमीटर है और अब तक CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3180 रुपये है, इसमें 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद किराये में करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और ट्रेन टिकट बढ़कर 3207 रुपये हो जाएगा.

इस साल ये दूसरी बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट के दाम में ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल किराया बढ़ाया गया था. 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में की गई बढ़ोतरी भी इतनी ही थी. अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई थी. मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, जबकि AC ट्रेन से यात्रा करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से इजाफा किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button