उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

जनसहभागिता द्वारा कचरे का उचित प्रबंधन विषय पर यूसार्क के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन

Listen to this article
देहरादून, 6 फरवरी। उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं अनुसन्धान केंद्र, (यूसार्क) के तत्वाधान मे संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डोभालवाला मे “जनसहभागिता द्वारा कचरे का उचित प्रबंधन ” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा की गई। कार्यक्रम मे यूसार्क की निदेशक डा. अनीता रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में 100 से बच्चों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का आयोजन यूसार्क संस्था की सचिव अमृता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद सभी छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। संस्था सचिव अमृता ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया और संरक्षण सामाजिक समिति की अध्यक्षा ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी व कचरा प्रबंधन के समुचित व्यवस्था न होने पर चिंता व्यक्त की। इसी मौके पर संभव मंच परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, उन्होंने नाटक के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। उसके पश्चात् संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी सांझा कर मुख्य अतिथि को शौल पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डा. अनीता रावत ने बताया कि आने वाली चुनौतियों के लिए हम सब को तैयार रहना होगा। हम अब तक 54लेब विभिन्न इंटर कॉलेज में स्थापित पर चुके है। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी जरूरी है, लेकिन अपने नैतिक मूल्यों व संस्कारों को छोड़ कर नहीं। कार्यशाला मे पधारे अतिथि वक्ता  इको ग्रुप सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष गर्ग ने बच्चों को प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया तथा प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाना सिखाया और उसके उपयोग भी बताया। वेस्ट वारियर्स संस्था के प्रमुख नवीन सदाना द्वारा कचरे के निस्तारण एवं घर पर कचरे को ऐसे कम करें विषय पर जानकारी दी। प्रमुख संस्था से पधारे परमजीत सिंह ने हरे कचरे के प्रबंधन की जानकारी दी, स्पेक्स संस्था के सचिव डा. ब्रिज मोहन शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने भी अपने विचार रखे।
अंत मे कार्यशाला के अध्यक्ष विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार रखकर बताया कि विद्यालय में बहुत प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उसमें हमें बहुत कुछ बताया व सिखाया जाता है परन्तु हम आत्मसार कितना करते हैं कितनी चीजों को अपनाते हैं। हम अपने जीवन में कुछ ना कुछ ऐसा करें जिससे हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बना सकें। ‘अपने शहर को कचरामुक्त कैसे रखे’ विषय को बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से दर्शाया था, उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यशाला मे यूसार्क अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, उपाध्यक्ष ऋचा नौटियाल, सचिव अमृता, सह सचिव नरेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष नरेश चमोली, सदस्य प्रांजल, शीला चौहान, शेखर पाल, युवराज, गहना कौशिक, आरती मलासी सहित स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, अन्य अध्यापकगण, एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button