पुरोला की सुनिधि बिजलवाण स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व तीरंदाजी कोचिंग कोर्स के लिए चयनित
देहरादून, 12 फरवरी। पुरोला की सुनिधि बिजलवाण का विश्व तीरंदाजी संघ द्वारा लॉसेन स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व स्तर लेवल 1 कोर्स में चयन होने से पुरोला गांव सहित पूरे रवाई घाटी के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सुनिधि को बधाइयां दी। पुरोला गांव निवासी सुनिधि बिजलवान का विश्व तीरंदाजी संघ द्वारा लॉसेन स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व स्तर लेवल 1 कोर्स में चयन हुआ है।
विश्व तीरंदाजी उत्कृष्टता केंद्र भारतीय प्रशिक्षकों को 19 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित विश्व तीरंदाजी कोचिंग कोर्स एलवी 1 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह गतिविधि स्विट्जरलैंड के चेमिन डु शैलेट प्रा रोमन 12, 1000 लॉज़ेन 25 में स्थित विश्व तीरंदाजी उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित होगी। सुनिधि के साथ देश भर से 12अन्य लोगों का चयन इस विश्व स्तरीय लेवल 1 के लिए हुआ है। स्विट्जरलैंड के चेमिन डु शैलेट में अयोजित होने वाले 19 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित विश्व तीरंदाजी कोचिंग कोर्स एलवी 1 में भाग लेने के लिए सुनिधि स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होगी। https://sarthakpahal.com/
सुनिधि के इस सफलता पर लोकेश उनियाल, उपेंद्र असवाल, बृजमोहन चौहान, कविंद्र असवाल, विजेंद्र रावत, राजेंद्र उनियाल, त्रेपन रावत, शैलेंद्र असवाल, रमेश जोशी, कैलाश उनियाल, सोमेश्वर प्रसाद नौटियाल, विपिन उनियाल, अनुज असवाल, महिदेव असवाल, विनोद राणा, लखन चौहान, दिवाकर नौटियाल, प्रवीन नौडियाल, उप्पी शर्मा, चंद्र भूषण बिजलवान, राधा कृष्ण उनियाल, मनवीर सिंह रावत, किशन सिंह, कविंद्र चौहान सहित आदी लोगों ने बधाई दी।