उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

सड़कों के जाल से आच्छादित होगा गढ़वाल, गुमखाल से सतपुली तक सड़क होगी चौड़ी

Listen to this article

हरिद्वार, 13 फरवरी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय उत्तराखंड गढ़वाल दौरे पर है। मंगलवार 13 फरवरी सुबह को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 8 नेशनल हाईवे को शिलान्यास किया। इसके बाद नितिन गडकरी हरिद्वार पहुंचे, यहां उन्होंने 4750 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 30 नेशनल हाईवे परियोजनाओं को भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हरिद्वार देहरादून हाईवे पर 181 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित तीन किलोमीटर लंबे दुधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के साथ कुल दो परियोजनाओं का लोकार्पण और राज्य की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रूद्रप्रयाग और चमोली में लमेरी से कर्णप्रयाग तक 274 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर की दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य का लोकार्पण किया।

प्रमुख योजनाएं जिनका गडकरी ने किया किया, उनमें गुमखाल से सतपुली तक 453 करोड़ की लागत 21 किलोमीटर लंबे दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य, ऋषिकेश से गंगोत्री मार्ग पर 375 करोड़ की लागत से 30 स्थानों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य, ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट सात करोड़ की लागत से वैली ब्रिज के साथ चार लेन के चौड़ीकरण, धरासू से यमुनोत्री मार्ग पर 193 करोड़ की लागत से 15 स्थानों पर भूस्खलन के उपचार कार्य।

चारधाम परियोजना की 609 किलोमीटर लंबी सड़क बनकर तैयार
वहीं, नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम्स प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना का कार्य भी लगातार चल रहा है, जिसके तहत 609 किलोमीटर की रोड बनाकर तैयार हो चुकी है, फिलहाल 72 किमी का काम ही शेष है, जिसे सितंबर 2025 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

भारत में वर्ल्ड क्लास लेवल रोड बनाने का प्रयास
नितिन गडकरी ने कहा कि उनका प्रयास भारत में वर्ल्ड क्लास लेवल की रोड बनाने का है। रोपवे योजना भी उत्तराखंड को दी जा रही है, जिनकी स्वीकृत जल्द ही दे दी जाएगी। केदारनाथ और गौरीकुंड में भी रोपवे बनाया जा रहा है। रोपवे बनने के बाद केदारनाथ की जिस चढ़ाई को चढ़ने में 10 घंटे लगते है, वो 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button