देश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

रिटायर्ड लोगों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी, 4 जून लास्ट डेट

Listen to this article

नई दिल्ली, 24 मई। रिटायर्ड होने के बाद फिर से सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली है। यहां बिना किसी एग्जाम के काउंसलर और बीसी सुपरवाइजर के पदों के लिए लोगों को चयन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 मई से ही चालू है, जिसमें अंतिम तिथि 4 जून 2025 तक सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in की मदद से फॉर्म जा सकता है। लास्ट डेट निकलने के बाद किए गए आवेदन बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कंप्यूटर का ज्ञान और ग्रेजुएट होना जरूरी
बैंक नौकरी एफएलसी काउंसलर पद के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज, एमएस ऑफिस का नॉलेज, इंटरनेट, टाइपिंग और स्थानीय भाषा में टाइपिंग भी आनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी यदि राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या RRBs के स्केल I या उससे ऊपर के सेवानिवृत्त/वीआरएस प्राप्त बैंक अधिकारी हो तो प्राथमिकता दी जाएगी।

बीसी सुपरवाइजर पद के लिए बैंक से रिटायर्ड हो चुके, काम कर चुके और फ्रेशर सभी तरह के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। युवा अभ्यर्थियों के पास एम.एससी (IT)/BE (IT)/ MCA/MBA वालों को प्रेफरेंस दी जाएगी। इस बैंक वैकेंसी फॉर्म भरने के लिए युवा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 60 और रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए 64 वर्ष तक तय की गई है।

सीधे इंटरव्यूह के माध्यम से होगा चयन
काउंसलर और बीसी सुपरवाइजर दोनों पदों पर आई इस लेटेस्ट बैंक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एफएलसी काउंसलर के पद पर 25,000 रुपये प्रतिमाह और बीसी सुपरवाइजर के पद पर 15,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। ये दोनों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरे जा रहे हैं। जिनकी अवधि 1 साल तक की होगी। हालांकि इसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।

यह भर्ती तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल बैंक ऑफिस के लिए की जा रही है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक द्वारा बताए गए फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र को बैंक के रीजनल ऑफिस में भी भेजना होगा।

पता है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल ऑफिस, सेकंड फ्लोर, सीएस बिल्डिंग, पुलिमोडू एमजी रोड, तिरुवनंतपुरम, केरल-69500 इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button