
देहरादून। 500 में गैस सिलिंडर वाले बयान पर हरीश रावत अभी भी कायम हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित प्रमुख घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भले ही सबको लाभ मिलने की बात कही हो, लेकिन पार्टी के भीतर 500 मैं गैस सिलिंडर को लेकर अभी तक एक राय नहीं बन पा रही है। इस घोषणा पर सरकार बनने से पहले ही संशय के बादल मंडराने लगे हैं। पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी राय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।
500 रुपये में गैस सिलिंडर के मुद्दे पर बहुत लंबी बातचीत के बाद ही यह निर्णय लिया गया था। मैं तो इसे चार सौ रुपये में देने के पक्ष में था, लेकिन फिर तय किया गया कि जब इसका लाभ सभी को दिया जाना है तो इसे पांच सौ रुपये कर दिया जाए। हम सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस पर निर्णय ले लेंगे। यथा यह हो सकता है कि योजना को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाए, लेकिन इतना स्पष्ट है कि योजना का लाभ सभी को दिया जाएगा।
– हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष