भाई की पत्नी से प्यार के शक में पंचायत ने सुनाया अंगारों पर चलने का फरमान, video

सार्थक पहल। भाई की पत्नी से प्यार के शक में पंचायत युवक को धधकते अंगारों पर चलकर अपने आपको साबित करने का फरमान सुनाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी आग की चारों तरफ परिक्रमा करता दिखाई दे रहा है और फिर आग में से एक छड़ी को नंगे हाथों से उठाता है। बताया गया है कि पंचायत के आदेश पर खुद की वफादारी साबित करने के लिए शख्स को इस तरह से ‘अग्निपरीक्षा’ देनी पड़ी। ये वीडियो तेलंगाना के एक गांव का है, जिसमें एक महिला से कथित अफेयर के बाद पंचायत ने युवक को अग्निपरीक्षा पास करने को कहा। देखिये वीडियो…
दरअसल, इस शख्स पर आरोप लगा कि उसका बड़े भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिर क्या था? गांव की पंचायत ने इस व्यक्ति को धधकते कोयले के बीच से रॉड निकालने का आदेश दे दिया। यह वीडियो तेलंगाना के मुलुगु गांव का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी हाथ जोड़कर खेत में धधकते आग की चारों तरफ परिक्रमा कर रहा है। आदमी ने केवल पैंट पहन रखी है। वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जो उसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं।
आदमी आग के चारों तरफ दो बार परिक्रमा करने के बाद गर्म रॉड को उठाता है और फेंक देता है। इसके बाद वो वहां से चला जाता है। इस व्यक्ति का नाम गंगाधर बताया गया है। यह भी कहा गया कि इस आदमी को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए यह सब काम करना पड़ा। https://sarthakpahal.com/