बीरोंखाल का बेटा गढ़वाल राइफल का जवान दीपेंद्र रावत जम्मू कश्मीर में शहीद

यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव का बेटा राइफल मैन दीपेंद्र सिंह रावत (30) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। दीपेंद्र रावत चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम सेना के हवाले से बीरोंखाल के राइफलमैन दीपेंद्र रावत के शहीद होने के खबर उनके परिजनों को दी गयी। शनिवार सुबह शहीद दीपेंद्र रावत का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा।
गांव के पैतृक घाट में होगा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद दीपेंद्र रावत का पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव के पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के पूर्व प्रधान बिजेंद्र भंडारी ने बताया कि दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी। अभी पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है। https://sarthakpahal.com/