रेलवे में SI-कॉन्स्टेबल पदों पर 4600 से ज्यादा वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

रेलवे भर्ती तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एंड रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती करने वाला है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आरआरबी द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या CEN नंबर RPF 01/2024 और CEN नंबर 02/2024 भर्ती अभियान के माध्यम से SI और कॉन्स्टेबल पदों पर साढ़े चार हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 14 मई तक चलेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करने की सलाह दी जाती है, जो अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है।
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और सैलरी
सब-इंस्पेक्टर: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 1 जुलाई 2024 को 20 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। https://sarthakpahal.com/
कॉन्स्टेबल: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 रुपये वेतन मिलेगा। दोनों पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकेंगे।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पूर्व कर्मचारी, अल्पसंख्यक और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा