
उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ टूटकर गिरने से बीआरओ के कर्मचारी बाल-बाल बचे। अवरुद्ध मार्ग को सुचारू करने के दौरान पहाड़ी से भारी भूस्खरन हो गया। मौके पर मौजूद बीआरओ कर्मचारियों और मजदूरों ने भागकर जान बचाई।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर व हेल्गू के पास भूस्खरन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध है। अवरुद्ध मार्ग को ठीक करते वक्त पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर गयी। मौके पर मौजूद बीआरओ कर्मचारियों और मजदूरों ने भागकर जान बचाई।
हाईवे बाधित होने से हो रही परेशानी
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर के पास भारी भूस्खलन होने से राजमार्ग गुरुवार को भी बाधित है। जबकि यमुनोत्री राजमार्ग बुधवार को धरासू बैंड के पास पांच घंटे तक अवरुद्ध रहा। गंगोत्री राजमार्ग के बाधित होने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का उठानी पड़ रही है। https://sarthakpahal.com/
गंगोत्री हाईवे मंगलवार से है बाधित
गंगोत्री राजमार्ग पर हेल्गू गाड़ और सुनगर के बीच मंगलवार रात को भी भूस्खलन हुआ था। जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हुआ। गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौटने वाले तीर्थयात्रियों और गंगोत्रीधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लगी रही। सुनगर और गंगनानी की ओर फंसे तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
धीमे-धीमे हटाया जा रहा है मलबा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूस्खलन के मलबे को हटाने की प्रक्रिया बेहद ही धीमी गति से चली। जिसके कारण तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मलबा हटाने के दौरान बीआरओ की एक मशीन में तकनीकी खामी भी आई। जिससे अवरुद्ध सड़क को खोलने में और अधिक समय लगा।