क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

JNU में देर रात छात्रों के बीच खूनी झड़प, जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान चले लाठी-डंडे

Listen to this article

नई दिल्ली, 1 मार्च। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के बीच देर रात खूनी झड़प हो गयी। यहां लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच लाठी-डंडे की बरसात हुई। मारपीट की घटना जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान हुई। तीन घायल छात्रों का मेडिकल भी कराया गया है। यह मारपीट पुलिस के संज्ञान में है। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक 29 की देर रात JNU के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी। इस दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस झड़प ने जल्द ही खूनी तस्वीर का रूप ले लिया। इस दौरान कई छात्र एक दूसरे पर डंडे बरसाते नजर आए तो वहीं कुछ छात्रों ने लात-घूंसे चलाए।

ABVP में बताया नक्सली हमला
बताया जा रहा है कि पूरी रात JNU में दोनों तरफ के छात्रों के बीच हिंसा की स्थिति बनी रही। दोनों ही छात्र दल एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। लेफ्ट विंग के छात्र इस पूरे मामले को एबीवीपी की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो वहीं राइट विंग के छात्र इसे कैंपस में नक्सली हमला बता रहे हैं। बता दें कि कैंपस में छात्र संघ चुनाव की तैयारी 4 साल बाद शुरू हो रही है। दोनों छात्र संघों के बड़े संघर्ष के बाद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। https://sarthakpahal.com/

10 फरवरी को भी हुई थी हिंसा
इससे पहले 10 फरवरी को भी JNU में देर रात छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इस झगड़े में कुछ छात्र घायल हो गए था। दरअसल, जेएनयू में चुनाव से पहले जनरल बॉडी की मीटिंग होती है। इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। चुनाव से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके बाद सीएसई का चुनाव होता है, तब और मेन चुनाव शुरू होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button