रायवाला, 1 मार्च। रायवाला स्थित पाल्म्स रिसॉर्ट में ऋषिकेश क्षेत्र के 16वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का 44वां स्थापना दिवस मनाया। बटालियन के 44वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने परिवार सहित एकत्रित होकर सर्व प्रथम सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर बटालियन की सुखसमृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रार्थना की। उसके बाद सभी पूर्व सैनिकों ने रिजॉर्ट में एकत्रित होकर बटालियन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को याद किया। तत्पश्चात केक काटकर जयदुर्गे का युद्धघोष के साथ हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूबेदार चंद्रमोहन ने कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें 16वीं गढ़वाल राइफल्स का हिस्सा बनकर देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। सूबेदार चंद्रमोहन ने कहा कि हमारी यूनिट ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी देश का गौरव बढ़ाया है। हमारी बटालियन श्रीलंका में शांति सेना के रूप में गई। हमारी बटालियन ने देश के विभिन्न हिस्सों आसाम, मणिपुर में रहकर एलएसी, जे एंड के में एलओसी सियाचीन ग्लेशियर जैसे इलाकों में रहकर देश सेवा करते हुए 2 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और 4 कमांड इन चीफ के प्रशंसा पत्र अर्जित किए।
उन्होंने कहा हमें अपनी गौरवशाली यूनिट पर बहुत गर्व है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर ताजवर सिंह, सूबेदार धनपाल सिंह, सूबेदार उमेद सिंह, मेहरबान सिंह, किशोर सजवाण, कैलाश सिंह, रमेश बिजल्वाण, हवलदार चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश असवाल, मनसाराम कोठारी, दर्शन सिंह, सुरेश सिंह, रविन्द्र सिंह, दिनेश उनियाल, अजय नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, सुखवीर सिंह जग्गी, रुकम सिंह कलूड़ा, जगमोहन, कृपाल सिंह, आदि मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/