दो KG का एक आलू… खेती करने वाले और देखने वाले सब हैरान, जुड़ी भीड़
फर्रुखाबाद, 5 मार्च। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में इस समय आलू की खुदाई चल रही है, जिसमें दो KG का एक आलू निकला है। जिसको देखकर खुद किसान तो हैरान है ही, आस-पास के लोग भी इस आलू को देखने के लिए जुट रहे हैं। किसान का कहना है कि हमारे घर में कई पीढ़ियों से आलू की खेती हो रही है, लेकिन हमने पहली बार इतना बड़ा दो KG का आलू देखा है।
एशिया की सबसे आलू मंडी है फर्रुखाबाद में
फर्रुखाबाद जिला आलू की खेती में अव्वल जिलों में शामिल है। एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी भी इसी जिले में है, जहां से देश ही नहीं दूसरे देशों में भी लाखों कुंतल आलू भेजा जाता है। जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के पतौजा गांव में किसान मेराज हुसैन अपने खेतों में आलू की पैदावार को देखकर वह हैरान पड़ गए, जब उनके खेत में एक आलू दो किलो से अधिक वजन का निकला।
फर्रुखाबाद में होती है सबसे ज्यादा आलू की खेती https://sarthakpahal.com/
बता दें कि यूपी के इस जिले में सर्वाधिक कोल्ड स्टोरेज भी हैं, जहां आलू का भंडारण किया जाता है। फर्रुखाबाद कृषि प्रधान जनपद माना जाता है। यहां किसान की आर्थिक स्थिति भी आलू की फसल पर निर्भर करती है। फर्रुखाबाद में एक कहावत भी प्रचलित है कि आलू का दाम अगर अच्छा मिलेगा तो किसान की बेटी के हाथ पीले होंगे। यहां पर आलू की अलग-अलग प्रजाति की फसलें होती हैं।