भाजपा की दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी

देहरादून। एग्जिट पोल के नतीजों को दरकिनार कर भाजपा ने उत्तराखंड में दो-तिहाई जीत का परचम लहराया है। 70 सदस्यीय विस में भाजपा को 47 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस महज 19 सीटों पर रह गयी। कांग्रेस की विडंबना यह रही कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सीएम का चेहरा हरीश रावत भी चुनाव हार गये। उधर, भले ही भाजपा दो-तिहाई जीत के साथ सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन मौजूदा सीएम और धामी भी खटीमा से चुनाव हार गये हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पांचवीं विस को 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतों की गिनती हुई। एक वक्त ऐसा था जब कांग्रेस 25 सीटों पर आगे थी, लेकिन बाद में कांग्रेस और जीत का फासला बढ़ता चला गया। शाम तक कांग्रेस केवल 19 सीटों पर सिमट गई, जबकि भाजपा को 47 सीटें मिली। दोनों दलों के अंतिम परिणाम में वह सीटें भी शामिल हैं जिन पर उनकी बढ़त बनी हुई थी और काउंटिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में थी। दो सीटों पर बसपा और दो पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत पक्की है।
खास बात यह रही कि कांग्रेस खेमे से मुख्यमंत्री चेहरा रहे हरीश रावत लालकुआं से हार गये। पिछले चुनाव में वह दोनों सीटों से हारे थे। उनकी पुत्री अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव जीत गई हैं।