12वीं की बोर्ड परीक्षा में आए सिलेबस से बाहर के प्रश्न, शिक्षक संघ ने की 7 नंबर का बोनस देने की मांग
रामनगर, 5 मार्च। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 27 फरवरी से जारी हैं। इसी बीच 4 मार्च को हुई 12वीं के गणित के प्रश्नपत्र में प्रश्न सिलेबस से बाहर के आने की बात सामने आई है। जिस पर शिक्षक संघ ने कहा कि अगर बोर्ड प्रशासन से गलती हुई है, तो सभी बच्चों को अतिरिक्त 7 अंक दिए जाएं। वहीं, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। परीक्षार्थियों के हित में भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है।https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
गणित के पेपर में बाहर से आए प्रश्न
परीक्षार्थियों के बताया कि गणित के प्रश्न पत्र में प्रश्न 12 और 21 सिलेबस से बाहर के आए थे। ये प्रश्न हमें पढ़ाए नहीं गए हैं और वह सिलेबस से भी हटाए गए हैं, क्योंकि इस बार एनसीईआरटी द्वारा सिलेबस में काफी कटिंग की गई है। जिसके आधार पर जो प्रश्न आए हैं, वह सिलेबस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में 7 नंबर के ऐसे सवाल पूछे गए थे, जो कि सिलेबस से बाहर के थे। पूर्व मंडलीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ नवेंदु मठपाल ने कहा कि अगर प्रश्न पत्र में प्रश्न सिलेबस से बाहर के आए हैं, तो छात्र-छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा बच्चों को 7 नंबर का बोनस दिया जाना चाहिए।
बच्चों को सात बोनस अंक देने की उठी मांग
संगठन के प्रांतीय नेता, पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल बोर्ड कार्यालय पहुंचा और बोर्ड के अधिकारियों को जानकारी दी कि 12वीं कक्षा के गणित के पेपर में प्रश्न संख्या 12 और 21 में बोर्ड पाठ्यक्रम से अलग हैं, इसलिए बोर्ड इस संबंध में तत्काल जांच करे। वहीं, अगर जांच में प्रश्न बाहर से पाए जाते हैं, तो सभी प्रतिभागियों को 7 अंक का बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रश्न संख्या 12 प्रायिकता बंटन-दो अंक और प्रश्न संख्या रेखा और वक्र का क्षेत्रफल-पांच अंक हटाए गए पाठ्यक्रम से पूछे गए हैं। https://sarthakpahal.com/
अभिभावक बोले बच्चों के साथ नहीं हो खिलवाड़
पिथौरागढ़ में भी 12वीं कक्षा के गणित पेपर में प्रश्न संख्या 12 और 21 सिलेबस से बाहर आने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी और अभिभावक व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत सहित विभिन्न अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षा में शामिल बच्चों को 7 नंबर का अतिरिक्त बोनस अंक देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि 7 अंक गणित जैसे विषय के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वहीं, सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड से बात की जाएगी।