उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

टनकपुर से देहरादून के बीच ट्रेन सेवा को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Listen to this article

टनकपुर, 9 मार्च। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता को एक ओर ट्रेन की सुविधा मिल गयी है। चंपावत के टनकपुर से देहरादून के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गयी है, जिसे सीएम धामी ने टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-देहरादून ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खुद टिकट लेकर टनकपुर से खटीमा तक ट्रेन में यात्रा भी की। इस दौरान सीएम धामी ने ट्रेन में कई यात्रियों से बातचीत भी की। सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की।

रेलवे स्टेशन टनकपुर से बहुप्रतीक्षित टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और टनकपुर से खटीमा तक यात्रा कर यात्रियों से बातचीत करने के बाद सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ट्रेन के संचालन से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को देहरादून समेत अन्य स्थानों पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वे आम आदमी के लिए एक अच्छी रेलवे सेवा के महत्व को समझता हैं। यह एक सपना रहा है, जिसे केवल पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संभव किया जा रहा है। भारतीय रेलवे को बदल दिया है। मां पूर्णागिरि का धाम अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है। हर साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु मंदिर आते हैं। हालांकि ट्रेन सेवा शुरू हो गई है, मैं कोशिश करूंगा कि आवृत्ति बढ़ाई जाए। निकट भविष्य में यहां से अयोध्या के लिए भी एक ट्रेन होनी चाहिए।

मंडलीय रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कहा कि इस रेल सेवा से एक बार में एक हजार यात्री लाभ उठा सकेंगे। टनकपुर स्टेशन का 16 करोड़ से विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, रोहिताश अग्रवाल, तुलसी कुंवर, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुडिया, जिलाधिकारी नवनीत पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button