पति-पत्नी और बच्ची के शव मिलने से इलाके में सनसनी

देहरादून। थाना आगरा में सिकंदरा के अंतर्गत शुक्रवार सुबह पश्चिम पुरी स्थित बंसी बिहार में एक घर में बने ऑफिस में पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मरने वालों में योगेश मिश्रा (35) पुत्र सुनहरी लाल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतिक्षा हैं। योगेश मूल रूप से एटा के जमुनापुर बाग वाला के निवासी थे। उनका योगेश का इन्वर्टर और बैटरी का कारोबार था। उनकी दो बेटी आध्या और काव्या भी दूसरे घर में बेहोश मिली हैं। इनमें से पांच साल की काव्या की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरी बच्ची आव्या जिसकी उम्र 11 साल है अभी भी बेहोश है। ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। बेटी आव्या के होश में आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है।
घटना की जानकारी सबसे पहले योगेश के कर्मचारी को हुई, जो सुबह कार्यालय पहुंचा। जब घर में कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारी और पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि योगेश ने घर पर बच्चों को कुछ खिलाया होगा, फिर अपने आफिस में आकर पति-पत्नी ने खुदकशी कर ली।