गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू
यमकेश्वर, 13 मार्च। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, गुजरात के सहयोग से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 12 मार्च से शुरु हुआ।
इस 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम EDP के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विधाओं जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधों, व्यवसाय के पंजीकरण, फंड की प्राप्ति, इन्क्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यावसायिक योजनाओं से सलाह एवं मार्गदर्शन, हितधारकों का सहयोग, प्रणाली/विपणन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राम सिंह सामन्त ने बताया कि ईडीपी एक कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में उद्यमशीलता की क्षमता को विकसित करना है। दूसरे शब्दों में, यह किसी व्यक्ति में अपने उद्यम को स्थापित करने और सफलतापूर्वक चलाने के लिए आवश्यक उद्यमशीलता कौशल को विकसित करने, विकसित करने और निखारने को संदर्भित करता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय युवा एवं कालेज के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं | कार्यक्रम में पहले दिन उद्यमिता विकास के मास्टर ट्रेनर हिमांशु नेगी ने प्रशिक्षण की रुपरेखा छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा की। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. पूजा रानी ने किया। https://sarthakpahal.com/