देहरादून, 21 मार्च। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग की ओर से समन भेजने पर सियासत गरमा गई है। एक तरफ कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी को पैराशूट प्रत्याशी बात कर कैंपेन शुरू किया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को इस मामले पर आगे आकर सफाई देनी पड़ी है। अब महेंद्र भट्ट ने भी गणेश गोदियाल को बाहरी बताते हुए सही तरीके से इनकम टैक्स भरने को कहा है। साथ ही इनकम टैक्स न भरने पर नामांकन रद्द करने की मांग की है।
बाहरी प्रत्याशी पर आरोप-प्रत्यारोप
दरअसल, महाराष्ट्र के आयकर विभाग से कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल को समन जारी किया गया है। जिस पर सियासत शुरू हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस लगातार बीजेपी के उम्मीदवार अनिल बलूनी को पैराशूट प्रत्याशी बताकर चुनाव में भुनाने का काम कर रही है। जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के इतिहास को खंगालते हुए कहा कि वो भी कभी मुंबई से चुनाव लड़ने के लिए पौड़ी आए थे। आज जो लोग बीजेपी के प्रत्याशी को बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं, वो खुद बाहर से आए हैं।
वहीं, गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स विभाग के समन पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि इनकम टैक्स रिटर्न भरना हर एक आम नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। देश हित में इनकम टैक्स भरी जानी चाहिए और यदि गणेश गोदियाल इनकम टैक्स नहीं भरते हैं तो उनका नॉमिनेशन रद्द होना चाहिए। महेंद्र भट्ट ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि जब वो राज्यसभा गए तो चुनाव आयोग ने इनकम टैक्स रिटर्न मांगी थी, लेकिन गणेश गोदियाल अब इस बात का मुद्दा बनाकर लोगों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल को क्या पहले इनकम टैक्स के नोटिस नहीं आए हैं, उनको बताना चाहिए। आज चुनाव का वक्त है, इसलिए वो इसका मुद्दा बना रहे हैं।
महेंद्र भट्ट के बयान पर गणेश गोदियाल का पलटवार
गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर आईटी यानी इनकम टैक्स ने चुनाव के दौरान उन्हें और उनकी धर्मपत्नी समेत फर्म को समन जारी किया है। 22 मार्च को उन्हें व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र के आईटी कार्यालय में पेश होने को कहा है। साथ ही महेंद्र भट्ट के बयान पर गणेश गोदियाल ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट एक तरह से झूठ बोल रहे हैं। जबकि, इनकम टैक्स का नोटिस पहले का नहीं, बल्कि, 19 मार्च का है।
मैं जनता की सहानुभूति का हकदार : गणेश गोदियाल
गणेश गोदियाल ने कहा कि इनकम टैक्स के तीन अधिकारी उनके घर भी आए थे। उन्होंने जो बातें कही, वो उन बातों का जिक्र नहीं करना चाहते हैं, जो इसका प्रमाण है कि मामला ताजा है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सहानुभूति बयान पर नाराजगी जताते कहा कि ‘मैं जनता की सहानुभूति का हकदार हूं तो फिर जनता की दी गई सहानुभूति को महेंद्र भट्ट भी नहीं छीन सकते।’ वो पूरी शिद्दत के साथ लड़ाई लड़ेंगे। https://sarthakpahal.com/