पौड़ी एसडीएम के निलंबन की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

पौड़ी। पौड़ी एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल मुख्यालय में पौड़ी नितिन बिष्ट के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम के व्यवहार की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से उनका तबादला किये जाने की मांग की।
नितिन बिष्ट को तहसील परिसर से किया था बाहर
बताया जा रहा है कि उन्होंने उप जिलाधिकारी आकाश जोशी से दूरदराज से आए युवाओं के रात्रि ठहरने व उनके प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर बातचीत की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। आरोप है कि एसडीएम आकाश जोशी ने नितिन बिष्ट को तहसील परिसर से बाहर कर दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया। इसी बात को लेकर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश था। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
डीएम ने जांच कराने का दिया आश्वासन
एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक मनोज रावत, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसी जिलाधिकारी से मिले। डीएम ने दोनों पक्षों को सुनने तथा जांच कराये जाने के आश्वासन के बाद कांग्रेसी शांत हुए।
देहरादून में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
देहरादून में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट से अभद्रता करने के आरोप में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हटाने की मांग की।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/