
देहरादून। रायपुर पुलिस ने क्रिकेट विश्व कप मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के तीन बैंक खातों में जमा सट्टे की धनराशि एक लाख चौरासी हजार रुपये को फ्रीज कराया गया है। दोनों गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगवा रहे थे। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में जुआ अधिनयम का मुकदमा दर्ज है।
सट्टेबाजों के तीन बैंक खाते फ्रीज
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद और सलीम बताया। आरोपियों से पूछताछ में उनके तीन बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। इन खातों में सट्टे कारोबार से कमाए गए 1,84,000 रुपए मिले। आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
ऐसे चलता था कारोबार
गो एक्सचेंज की साइट पर जाकर क्रिकेट विश्व कप के मैचों के लिए ऑनलाइन सट्टा चलता था। आरोपियों द्वारा गो एक्सचेंज की आईडी और लिंक शैलेन्द्र नाम के व्यक्ति से आनलाइन ली गयी है। आरोपियों को 25,000 रुपए में एक लाख प्वाइंट मिलते हैं, जिन्हे लोगों को ऑनलाइन एक रुपए में एक प्वाइंट बेचकर लाभ कमाते थे। जिन लोगों को ये दोनों प्वाइंट बेचते हैं अपनी गो एक्सचेंज की आईडी से क्रिकेट मैच में टीम पर प्वाइंट लगा कर सट्टा खेलते थे। उनके हारने या जीतने पर भी आरोपियों को कमीशन मिलता है और जो भी प्रॉफिट होता है उसे आधा-आधा बांट लेते थे। https://sarthakpahal.com/