उत्तराखंडयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

पौड़ी सीट में सबसे अधिक 34,845 तो हरिद्वार सीट पर सबसे कम 5746 सर्विस वोटर

Listen to this article

देहरादून 31 मार्च। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर 93187 सर्विस वोटर भी प्रत्याशियों की हार जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक सबसे अधिक 34845वोटर गढ़वाल सीट में है जबकि सबसे कम 5746 सर्विस वोटर हरिद्वार लोकसभा सीट पर हैं। इसके अलावा टिहरी लोकसभा सीट पर 12862, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 29105, नैनीताल लोकसभा पर 10 629 सर्विस वोटर्स मतदान में हिस्सा लेंगे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सर्विस वोटरों के लिए ई-पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। सर्विस वोटरों के यूनिट कार्यालयों के सैन्य अधिकारियों से सक्षम स्तर पर सर्विस वोटरों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचाने के लिए अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की ओर से इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि शत प्रतिशत सर्विस वोटरों मतदान में हिस्सा लें7 बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य के 90 845 सर्विस वोटरों में से 63 222 ने मतदान में हिस्सा लिया था जो प्रतिशत के लिहाज से लगभग 70 प्रतिशत था। बताया कि डाक मतपत्र मतगणना के दिन सुबह आठ बजे बजे तक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच जाने चाहिए, इसके बाद पहुंचने मतदान पत्रों को मतगणना में शामि नही किया जाएगा।

बता दें कि बार लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य में कुल 832120 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। जिसमें 4308904 पुरूष और 4012006 महिला व 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इन मतदाताओ में से 79796 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 19 साल से कम है और वे पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व मे हिस्सा लेंगे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button