उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

30 अप्रैल को आ सकता है उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! 10 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन कार्य

Listen to this article

रामनगर, 1 अप्रैल। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल तक आ सकता है। परीक्षायें संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू । प्रदेश के 29 केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। 30 अप्रैल तक परीक्षाफल घोषित होने का अनुमान है।

16 मार्च को समाप्त हुई थी परीक्षायें
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। यह परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त हुई। इसके बाद से अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 16 हजार 823 और इंटर में 94 हजार 914 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

10 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन कार्य
उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की 6 लाख 90 हजार 564 और इंटर की 4 लाख 47 हजार 596 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य प्रदेश में बनाए गए 29 मूल्यांकन केंद्रों में 10 अप्रैल तक किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के कार्य में हाई स्कूल में 1993 और इंटर में 1581 परीक्षकों को लगाया गया है। सरकार से जारी आदेश के तहत बोर्ड द्वारा इस बार 30 अप्रैल तक परीक्षा फल घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। https://sarthakpahal.com/

विद्यालयी शिक्षा परिषद का कहना था कि पूरी सुरक्षा के बीच पूरे प्रदेश में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। पूरा प्रयास है कि 30 अप्रैल तक परीक्षाफल घोषित हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button