उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा

SGRR IM&HS में उत्तराखण्ड पैडिकाॅन में कई प्रदेशों के 200 से अधिक शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों लिया हिस्सा

Listen to this article

देहरादून, 15 अप्रैल। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ हैल्थ साइंसेज के सभागार में 13 व 14 अप्रैल 2024 को दो दिवसीय उत्तराखण्ड पैडिकाॅन-2024 का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड पैडिकाॅन-2024 उत्तराखण्ड राज्य के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों का वार्षिक सम्मेलन था। यह सम्मेलन पाॅंच वर्षों के अन्तराल के बाद इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) व देहरादून सोसाईटी आफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया गया।

उत्तराखण्ड पैडिकाॅन-2024 का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण की चेयरपर्सन डाॅ. गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि, उपाध्यक्ष, नार्थ जोन, इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स, डाॅ. सतीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ. प्रेरक मित्तल व कार्यक्रम के आयोजन चेयरपर्सन व प्राचार्य, SGRR IM&HS डाॅ. उत्कर्ष शर्मा, कार्यक्रम के आयोजन सचिव व एसोसिएट प्रोफेसर, शिशु एवं बाल रोग विभाग, डाॅ. विशाल कौशिक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्राचार्य, एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस, डाॅ. उत्कर्ष शर्मा द्वारा स्वागत अभिभाषण देेकर सभी प्रतिभागी का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, डाॅ. गीता खन्ना ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों (पीडियाट्रिशियनों) का यह उत्तरदायित्व है कि वे अभिभावको को बच्चों की आदर्श परवरिश हेतु मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण को प्रमुखता से समझाया ताकि प्रत्येक बच्चे को उचित परवरिश व सुरक्षा प्राप्त हो। उन्होनें आभिभावकों को बच्चों के स्क्रीन टाईम(मोबाइल, टी.वी. व वीडियो गेम्स आदि पर बिताए जाने वाले समय) को न्यूनतम करने पर भी जोर दिया।

सम्मेलन में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा से आये 200 से अधिक शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों (पीडियाट्रिशियनों) व स्नाकोत्तर( पोस्ट-ग्रेजुएशन) अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सम्मेलन को सफल बनाने में इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डाॅ. अशंक ऐरन, सचिव डाॅ. हंस वैश्य व कोषाध्यक्ष डाॅ. रवि सहोता, डाॅ. रागिनी सिंह, डाॅ. बिन्दु अग्रवाल, डाॅ श्रुति कुमार, डाॅ. आशीष सेठी, डाॅ. प्रमिला, डाॅ. तन्वी खन्ना, पीडियाट्रिक्स पी.जी. छात्र-छात्राओं व इंर्टन डाॅक्टरों का विशेष सहयोग रहा। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button