10वीं पास के लिए बैंक में सरकारी नौकरी, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली चपरासी भर्ती

नई दिल्ली, 4 मई। अगर आप 10वीं पास हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए गोल्डन जॉब पाने का शानदार मौका लेकर आया है। जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने ऑफिस असिस्टेंट यानी चपरासी की भर्ती निकाली है। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, आवेदन आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर शुरू हो चुके हैं, जो लास्ट डेट 23 मई 2025 तक जारी रहेंगे।
नोटिफिकेशन-बैंक ऑफ बड़ौदा ने चपरासी की यह भर्ती देशभर के राज्यों के लिए निकाली है। इसमें सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के लिए हैं। किस राज्य में कितनी वैकेंसी निकली हैं? पूरी डिटेल्स देखें:-
आंध्र प्रदेश 22, असम 4, बिहार 23, चंडीगढ़ (UT) 1, छत्तीसगढ़ 12, दादरा और नगर हवेली (UT) 1, दमन और दीव (UT) 1, दिल्ली (UT) 10, गोवा 3, गुजरात 80, हरियाणा 11, हिमाचल प्रदेश 3, जम्मू और कश्मीर 1, झारखंड 10, कर्नाटक 31, केरल 19, मध्य प्रदेश 16, महाराष्ट्र 29, मणिपुर 1, नागालैंड 1, ओडिशा 17, पंजाब 14, राजस्थान 46, तमिलनाडु 24, तेलंगाना 13, उत्तर प्रदेश 83, उत्तराखंड 10, पश्चिम बंगाल 14, कुल रिक्तियां 500.
योग्यता- बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी के पद पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार जिस राज्य और UT से अप्लाई कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा की अच्छी नॉलेज होनी भी जरूरी है। अभ्यर्थियों को उस भाषा में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के विज्ञापन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120866432.cms
आयुसीमा– 1 मई 2025 को आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 मई 1999 से पहले और 1 मई 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
सैलरी– बैंक चपरासी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 19500 रुपये से 37,815 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा। पे स्केल में समय-समय पर बदलाव होगा। वहीं बेसिक सैलरी के साथ बैंक द्वारा डीए, एचआरए, सीसीए, स्पेशल अलाउंस भी दिया जाएगा। जिससे सैलरी और बढ़ जाएगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, DISXS और महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।
लिखित परीक्षा में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, मैथ और रीजनिंग से 25-25 सवाल यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 80 मिनट की होगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बडौदा की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।