अपनी छोड़कर दूसरी से नैन मटक्का पड़ा भारी, पड़ोसियों ने धुना, बाल, मूंछें कर दी साफ

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में युवती के साथ मिले एक युवक को पड़ोसियों ने पकड़ लिया और मारपीट कर बाल-मूछें काट दी। युवती की मां ने मारपीट करने वाले पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मारपीट और बाल-मूंछे काटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
गलत हरकतें पर कर दी पिटाई
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में दो बहनें घर का सामान नये मकान में ले जा रही थी। उनके साथ एक युवक भी था। युवक की हरकतें पड़ोसियों को संदिग्ध लगीं तो उन्होंने उसे पकड़कर धुन दिया। युवती के साथ गलत हरकतें करने के संदेह में लोगों ने युवक के बाल काट दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कैंची से उसकी आधी मूंछें भी काट डाली। युवतियों के बीच-बचाव करने पर बड़ी मुश्किल के बाद युवक को छोड़ा गया।
घरवालों ने दर्ज कराया मुकदमा
थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उधर, घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध जताया। युवती की मां ने थाने पहुंचकर चार नामजद पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है।
दरअसल, दो पुत्रियों के साथ एक युवक रात के समय उनके काम में सहयोग कर रहा था। साथ ही वह युवतियों के साथ गलत हरकत करने के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन लड़कियों ने मना कर दिया। पता चलने पर पड़ोसियों ने उसे पकड़कर धुन दिया। उसके बाल और मूंछे काटकर वीडयो भी बना दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/देखते रहिये