देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

बदल गई 5वीं और 8वीं क्लास की पढ़ाई, एनसीईआरटी ने लॉन्च की ये नई किताबें

Listen to this article

नई दिल्ली, 11 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी ने एनईपी 2020 पर बेस्ड नई किताबें लॉन्च की हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF-SE) के तहत NCERT ने कक्षा 5 और 8 के लिए नई टैक्स्ट बुक्स लॉन्च की हैं। इन किताबों को बच्चों की कल्पनाशक्ति (Imagination), रचनात्मकता (Creativity) और कॉन्सेप्ट को बेहतर तरीके से समझने (Conceptual Clarity) के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव की ओर
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में हर सेक्टर में तेजी से बदलाव हो रहे है। शिक्षा जगह भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा। एआई के आने के बाद से टीचर्स और पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है। उनका मानना है कि एआई से बच्चों की इमेजिनेशन पावर और क्रिएटिविटी पर असर पड़ रहा है। ऐसे में एनसीईआरटी का यह कदम स्कूल स्तर की शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

सब्जेक्ट को केवल समझना जरूरी नहीं
एनसीईआरटी (NCERT) की ओर से उसके ऑफिशियल एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट शेर की गई है। इसके जरिए जानकारी दी गई है कि कक्षा 8 के लिए “Curiosity” (क्यूरियोसिटी-साइंस की बुक) और “Kaushal Bodh” (कौशल बोध- व्यावसायिक शिक्षा की किताब) जारी की गई है। इसके अलावा आर्ट्स, हिंदी और अंग्रेजी विषयों की किताबें भी शामिल हैं।

इन किताबों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चे न सिर्फ विषय समझें, बल्कि सोचने और सवाल पूछने की आदत भी विकसित करें। NCERT का यह कदम शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
NCERT की नई किताबों की लिस्ट ये रही:
कक्षा 5 (Class 5) हिंदी (Hindi) वीणा – हिंदी पाठ्यपुस्तक (Veena – Hindi Textbook)
कक्षा 5 (Class 5) अंग्रेज़ी (English) संतूर– इंग्लिश पाठ्यपुस्तक (Santoor – English Textbook)
कक्षा 8 (Class 8) हिंदी (Hindi) मल्हार – हिंदी पाठ्यपुस्तक (Malhar – Hindi Textbook)
कक्षा 8 (Class 8) अंग्रेज़ी (English) पूर्वी – इंग्लिश पाठ्यपुस्तक (Poorvi – English Textbook)
कक्षा 8 (Class 8) कला (Art) कृति – कला पाठ्यपुस्तक (Kriti – Art Textbook)

कहां मिलेंगी किताबें?
एनसीईआरटी की पोस्ट के अनुसार, एनसीईआरटी की कक्षा 5 और 8 की किताबें इन पोर्टल्स पर अवेलेबल हैं।
अब उपलब्ध है:
एनसीईआरटी वेब पोर्टल – https://ncertbooks.ncert.gov.in
NCERT ने इन किताबों को Amazon पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।
1. Curiosity : https://amzn.in/d/1plvvnz
2. Kaushal Bodh: https://amzn.in/d/gm1ZMRu

एनसीईआरटी ने इन नई किताबों के माध्यम से छात्रों में कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और वैचारिक स्पष्टता को जगाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में पहली,दूसरी, तीसरी और छठी कक्षा के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत नई किताबें जारी की गई थीं। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button