
हल्द्वानी, 14 मई। उत्तराखंड की पवित्र यात्राओं में आदि कैलाश यात्रा का आज से शुभारंभ हो गया है. आदि कैलाश यात्रा का पहला जत्था आज हल्द्वानी से रवाना हुआ. पहले दल में कुल 20 श्रद्धालु शामिल हैं. जिनमें 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. इस दल में 6 श्रद्धालु महाराष्ट्र, 7 तमिलनाडु, 7 उत्तराखंड से हैं. श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आयोजित यात्रा का शुभारंभ केएमवीएन के प्रबंधक विनीत तोमर ने श्रद्धालुओं को फूल-मालाओं के साथ स्वागत करने के बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया।
हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू हुई कैलाश यात्रा
यात्रा का शुभारंभ हल्द्वानी के काठगोदाम से हुआ.पहले दिन श्रद्धालु भीमताल, फिर गोलजू देवता मंदिर, जागेश्वर होते हुए रात के समय पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. दूसरे दिन यात्रा धारचूला, तीसरे दिन गूंजी, चौथे दिन नाभीढांग और फिर पांचवे दिन श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा छठें दिन चौकोड़ी, सातवें दिन अल्मोड़ा होते हुए आठवें दिन वापसी हल्द्वानी के काठगोदाम में समाप्त होगी.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
केएमवीएन के प्रबंधक विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा में 20 श्रद्धालु शामिल है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले 12 बैच रहेंगे और अभी तक 119 श्रद्धालुओं की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पहाड़ के तीर्थस्थलों के साथ पर्यटन स्थलों के भी दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि केएमवीएन की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाएगी।