आज 11 बजे जारी होगा ICSE, ISC का 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट
नई दिल्ली, 6 मई। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने वाला है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी है. जो छात्र इस साल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) यानी कक्षा 10वीं और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद https://cisce.org/ या results.cisce.org अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to Check ICSE, ISC Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
ICSE (कक्षा 10) की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC (कक्षा 12) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं. बता दें कि कक्षा 12 रसायन विज्ञान की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया और 26 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था.
री-चेकिंग और री-इवैल्यूएशन
सीआईएससीई छात्रों को ICSE और ISC परिणामों की री-चेकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का भी मौका देगा. री-चेकिंग के लिए, छात्रों को प्रति पेपर ₹1,000 का शुल्क देना होगा और पुनर्मूल्यांकन के लिए, उन्हें प्रति पेपर ₹1,500 का भुगतान करना होगा. परिणाम घोषित होने के बाद परिषद की वेबसाइट पर विकल्प सक्रिय हो जाएगा. वहीं कम्पार्टमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित किए जा सकते हैं.
पिछले साल 98.94 फीसदी था रिजल्ट
2023 की परीक्षाओं में, ICSE कक्षा 10 का पास प्रतिशत 98.94% रहा था, जबकि ISC कक्षा 12 का ओवरऑल पास प्रतिशत 96.93% रहा था. दोनों रिजल्ट्स में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, 10वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21%, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.71% था. इसी तरह, 12वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01% प्रतिशत था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.96% था. https://sarthakpahal.com/