सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड में शहीद पुलिसकर्मी की राख को माथे पर लगाया? Video viral

लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राख को माथे पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कॉन्स्टेबल की राख को माथे पर लगाया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नामक यूजर ने लिखता है कि ‘प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल की राख को सर माथे पर लगाते हमारे श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी’।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए वीडियो को कई उसे रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो टाइम्स ग्रुप के पत्रकार समीर दीक्षित के ट्विटर अकाउंट पर एक साल पहले यानी 22 मार्च 2022 को पोस्ट मिली। समीर दीक्षित ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘बस यही फ़र्क है एक दिन के हिन्दू बनने में और सनातनी हिंदू के, जो कर्म-धर्म से परंपरा का पालन हमेशा करते हैं….#योगी_आदित्यनाथ ने होलिका दहन के बाद राख को माथे पर लगाया..। फेसबुक पेज पर भी 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया है। जिसमें बताया गया है कि- ’होलिका दहन के बाद राख को मस्तक पर लगाते दिखे योगी आदित्यनाथ। सनातन परंपरा में होलिका दहन की ठंडी राख से तिलक लगाने की प्रचलित मान्यता है’।
वहीं एक टीवी चैनल की खबर में बताया गया है कि ‘होलिकादहन की राख से शुरू होती है गोरखनाथ मंदिर की होली, सीएम योगी करते हैं इसकी अगुवाई’।
अंत में यह निष्कर्षनिकला कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा वो एक साल पुराना यानि 22 मार्च 2022 का है। सीएम योगी प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कॉन्स्टेबल की राख को माथे पर नहीं लगा रहे हैं, बल्कि वह होलिका दहन की राख को माथे लगा रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर्स का यह दावा गलत है। https://sarthakpahal.com/