खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

10 साल बाद KKR फिर बना IPL का बादशाह, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार

Listen to this article

चेन्नई, 26 मई। 10 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्द्धशतक से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। इससे पहले KKR ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में IPL ट्राफी जीती थी। अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर KKR को तीसरी ट्राफी दिलायी।

KKR इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (5) और मुंबई इंडियंस (5) के बाद 3 IPL खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने इस खिताब को दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं। इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (3 विकेट पर 287 रन) बनाने वाली SRH फाइनल में चारों खाने चित्त हो गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में केवल 113 रन पर ढेर हो गई।

IPL फाइनल का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया SRH ने
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला हैदराबाद के लिए गलत साबित हुआ. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके साथ ही हैदराबाद टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद टीम IPL इतिहास के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चेन्नई टीम ने इससे पहले 2013 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे. यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

10 साल बाद इस सत्र में शुरू से दबदबा बनाने वाले KKRके लिए यह लक्ष्य महज औपचारिकता थी और उसने वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39 रन) की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया। गुरबाज ने स्टंप के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके। वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामैंट के बीच में काबुल भी गए थे। कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल था। KKR की जीत के नायक रहे मिचेल स्टार्क ने नीलामी में मिली रिकॉर्ड राशि को सही साबित करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने मध्य के ओवरों में शिकंजा कसा और 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। https://sarthakpahal.com/

स्टार्क-हर्षित के साथ रसेल की गेंदबाजी का कहर
मौजूदा फाइनल मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए. उनके सामने हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. कोलकाता के खिलाफ मैच में SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. उनके बाद हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बना सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button