इग्नू ने मेंटल हेल्थ में शुरू किया पीजी डिप्लोमा कोर्स, साल में दो बार होगी प्रवेश परीक्षा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के मनोविज्ञान फैकल्टी, सामाजिक विज्ञान फैकल्टी (SOSS) ने मेंटल हेल्थ में पीजी डिप्लोमा (PGDMH) शुरू किया है। इस कोर्स को मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ऐसे में इस कोर्स में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स की एलिजिबिलिटी
इस कोर्स के लिए जिन्होंने मनोविज्ञान में मास्टर किया है, या फिर जिन्होंने सोशल वर्क में मास्टर किया है वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस कोर्स के लिए एलोपैथी, आयुर्वेदा, आदि में मास्टर करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा डेंटल सर्जरी का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं
साल में दो सत्रों में लेंगे आवेदन
इस कोर्स के लिए प्रवेश साल में 2 सत्रों में दिया जाएगा। यानि कि इच्छुक और योग्य छात्र जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।