अब बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक भर सकते हैं पीजी प्रवेश परीक्षा फार्म
श्रीनगर, 30 मई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीजी प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 10 जून तक विस्तारित कर दी गई है। पूर्व में बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने की तिथि 25 मई व 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 मई तक फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।
गढ़वाल केंद्रीय विवि इस बार पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। इसके लिए विवि ने 22 अप्रैल से परीक्षा फार्म भरे जाने शुरू कर दिए थे, जिसकी अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि तक विवि को करीब चार हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए थे। https://sarthakpahal.com/
अब 10 जून तक भर सकते हैं पीजी प्रवेश परीक्षा फॉर्म
प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार व रुड़की में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए विवि स्तर से 10 जून तक प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। छात्र उक्त तिथि तक अपने परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए 10 जून तक प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.