टी20 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर तक चले मैच में अमेरिका ने पूर्व चैंपियन पाक को पटका
नई दिल्ली, 6 जून। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में बहुत बड़ा उलटफेर हो या। मेजबान अमेरिका ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी लेकिन सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी कर अमेरिका को इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दिला दी. सौरभ ने सुपर ओवर में 1 विकेट लेकर 13 रन खर्च किए. पाकिस्तान को अब 9 जून को भारत से भिड़ना है. उसके लिए अब भारत के खिलाफ मैच अब मरो या मरो जैसा हो गया है.
सुपर ओवर में 19 रन नहीं बना पाया पाकिस्तान
अमेरिका (PAK vs USA) ने सुपर ओवर में 1 विकेट पर 18 रन बनाए. सुपर ओवर में अमेरिका की ओर से आरोन जोंस और हरमीत सिंह ने बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने एक ओवर में 18 रन लुटाए. उन्होंने इस दौरान 3 वाइड गेंदें फेंकी. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में इफ्तिकार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इफ्तिकार 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. https://sarthakpahal.com/
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम ने 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया. उसकी ओर से स्टीवन टेलर और मोनांक पटेल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने 5.1 ओवर में 36 रन जोड़े. इस साझेदारी को नसीम शाह ने तोड़ा. नसीम ने टेलर को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर उनकी 12 रन की पारी का अंत किया.
इसके बाद एंड्रीस गॉस ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. दोनों कुल स्कोर को 104 रन तक ले गए. हारिस रउफ ने गॉस को 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई. मोहम्मद आमिर ने कैप्टन मोनांक पटेल को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर यूएसए को बड़ा झटका दिया. पटेल 50 रन बनाकर आउट हुए. आरोन जोंस ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए जबकि नीतीश कुमार 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारतीय मूल के सौरभ नेत्राल्वाकर बने जीत के हीरो
सौरभ ने सुपर ओवर में फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे बैटर्स के सामने 19 रन बचाए। सौरभ ने प्रेशर मोमेंट में सही लाइन पर गेंदबाजी की। बॉल को बल्लेबाजों से दूर रखा और फील्डिंग के मुताबिक बॉल डाली। उन्होंने सुपर ओवर की तीसरी बॉल पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। सौरभ ने क्रिकेट के बेसिक्स पर फोकस किया और टीम को मैच जिताया।