श्रीनगर, 8 जून। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में आज से मरीजों की एंडोस्कोपी की जांच शुरू हो गई है. जांच के पहले दिन चमोली और रुद्रप्रयाग जिले से आए आठ मरीजों की जांच बेस अस्पताल में की गई. इसके साथ-साथ एंडोस्कोपी के संबंध में मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्यों एवं यूनिट टेक्नीशियनों की भी दो दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप भी शुरू हो गई है.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर मरीजों की एंडोस्कोपी जांच के साथ ही ट्रेनिंग वर्कशॉप हेतु सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के चिकित्सा अधीक्षक एवं मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अशोक कुमार श्रीनगर पहुंचे. उनके द्वारा ही आज मरीजों की एंडोस्कोपी की जांच की गई. https://sarthakpahal.com/
आज से शुरू हुई एंडोस्कोपीजांच सुबह दस बजे से बेस चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के वार्ड के समीप खुले एंडोस्कापीसेंटर में हर दिन की जाएगी. बेस चिकित्सालय के अपर चिकित्सा अधीक्षक एवं मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. केएस बुटोला ने बताया कि जिन मरीजों को डॉक्टर द्वारा एंडोस्कोपी जांच के लिए परामर्श दिया गया है. उनकी जांच शुरू हो गई है.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एंडोस्कोपी जांच की संकाय सदस्यों के साथ ही टेक्नीशियनों की वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है. जिससे सभी लोग इस जांच को ओर भी तेजी से कर सके. बता दें कि इससे पहले एंडोस्कोपी जांच के लिए रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी के लोगों को देहरादून और ऋषिकेश जाना पड़ता था. इसके लिए लोगों को थका देने वाला सफर और महंगी फीस चुकानी पड़ती थी.