खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

सूर्या की आंधी और बुमराह का कहर नहीं झेल पायी अफगानी टीम, 47 रन से हारी

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 20 जून। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज में खेले जा रहे सुपर-8 में गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 47 रनों से जीत लिया.

सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह अपना पहला मुकाबला था. अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हुआ.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 182 रनों का टारगेट दिया. जवाब में अफगानिस्तानी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई और मैच गंवा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने.

अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारतीय टीम के लिए बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया.

सूर्या की लगातार दूसरी फिफ्टी, पंड्या का भी जलवा
मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 11 रनों पर रोहित शर्मा (8) के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद ऋषभ पंत (20) और विराट कोहली (24) ने टीम को थोड़ा संभाला. मगर एक बार फिर टीम 90 रनों पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 37 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई. सूर्या ने 27 गेंदों पर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. वो 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 189.28 का रहा.

जबकि पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जमाए. इन पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए. दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशीद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि नवीन उल हक को 1 सफलता मिली.

बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया. इस वर्ल्ड कप में कुलदीप का यह पहला मैच है. जबकि सिराज ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड यानी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था. उसने 4 में से 3 मैच जीते और एक बारिश से धुल गया था. अब सुपर-8 राउंड का पहला मैच भी जीत लिया है. जबकि अफगानिस्तान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और 1 गंवाया था. उसने लगातार दूसरा मैच गंवाया है. अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी टीम को 84 रनों से हराया था. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

ब्रिजटाउन में भारत ने पहला टी20 मैच जीता
बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह मैदान बेहद अनलकी रहा है. उसने इस मैदान पर यह पहला टी20 मुकाबला जीता है. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 2 टी20 मुकाबले खेले थे और दोनों में हार मिली थी. यह दोनों मुकाबले मई 2010 में खेले थे.

मैच में ये है भारत-अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, हजरतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशीद खान (कप्तान), नवीन उल हक, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button