खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

रोहित बने सिक्सर किंग, 8 छक्के, 41 बॉल और 92 रन… लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 25 जून। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में सोमवार (24 जून) को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें 24 रनों से धांसू जीत दर्ज की. रोहित ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में…

रोहितशर्मा ने मैच में 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके जमाए. रोहित की इस पारी और मैच जीतने के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है.

रोहित बने सिक्सर किंग, बनाए कई धांसू रिकॉर्ड्स
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए. रोहित ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया. 4165 रन- रोहितशर्मा (भारत), 4145 रन – बाबर आजम (पाकिस्तान), 4103 रन – विराट कोहली (भारत), 3601 रन- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), 3531 रन- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
200- रोहितशर्मा (भारत), 173- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), 137- जोस बटलर (इंग्लैंड), 134- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), 132- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीत का रिकॉर्ड
48 जीत- रोहितशर्मा (60 मैच), 48 जीत- बाबर आजम (85 मैच), 45 जीत- ब्रायन मसाबा (60 मैच), 44 जीत- ओएन मोर्गन (72 मैच)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड
12- युवराज सिंह vs इंग्लैंड, डरबन 2007, 18- केएल राहुल vs स्कॉटलैंड, दुबई 2021, 19- रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, ग्रॉस आइलेट 2024 https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button