अफगानिस्तान को मसलकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा अफ्रीका, रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क, 27 जून। अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह अफगानिस्तान का टी20 इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए महज 57 रनों का लक्ष्य था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाा था, लेकिन अफगानिस्तान के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते चले गए. नतीजा यह हुआ कि अफगानी टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई.
अफगानिस्तान टीम का पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में गिरा. वह टीम के 4 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद गुलबदिन नायब (9), इब्राहिम जादरान (2), मोहम्मद नबी (0) और नांगेयालिया खरोटे (2) भी सस्ते में आउट हुए. ये पांचों बल्लेबाज जब आउट हुए तो अफगानिस्तान टीम का स्कोर 23/5 हो चुका था. इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए. फिर 50 रन के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने आउट किया. इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रन के ही स्कोर पर कप्तान राशिद खान (8) भी आउट हो गए. फिर 56 रन पर नवीन उल हक के आउट होते ही अफगानिस्तान टीम ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट और कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया ने 2-2 विकेट लिए।
दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका
यह मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही इतिहास रचने वाला है. अफ्रीकी टीम अब तक किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के इतिहास में फाइनल नहीं खेल सकी है. उसके साथ चोकर्स नाम का एक बहुत बड़ा धब्बा जुड़ा हुआ है.
5 बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हार गया था अफ्रीका
यानी अफ्रीकी टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन यहां वो चोकर्स हो जाती थी और हारकर बाहर हो जाती है. अफ्रीकी टीम ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार (1992, 1999, 2007, 2015 और 2023) सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार (2009, 2014) सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी।
मगर हर बार उसे फाइनल खेलने का मौका नहीं मिला। मगर इस बार उसके पास अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचने और इतिहास रचने का मौका था, जिसे उसने बखूबी पूरा कर दिया। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम थी, जिसने इस बार टूर्नामेंट में सभी को चौंकाया है. उसने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री की थी।
अफ्रीका से कोई मैच नहीं जीती अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड धांसू रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 2 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. हर बार अफ्रीकी टीम को ही जीत मिली है. ऐसे में इस बार भी उसका ही पलड़ा भारी दिख रहा था. मगर दूसरी ओर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम जिसने इस बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सभी को चौंकाया था। उसने पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को शिकस्त दी थी. ऐसे में उसे कमजोर आंकना भी गलत था, मगर क्रिकेट तो क्रिकेट ही है। इसमें कुछ भी संभव हो जाता है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/