खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

बालीवुड तड़के के साथ आईपीएल 2025 के 18वें सत्र का रंगारंग आगाज

Listen to this article

कोलकाता, 22 मार्च। आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज रंगारंग अंदाज में हुआ। शनिवार को कोलकाता के ईडेन गार्डंस में 18वें आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद मशहूर बॉलीवुड गायक श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद के फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से महफिल लूटी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की।

श्रेया ने जीता फैंस का दिल
समारोह की शुरुआत श्रेया घोषाल ने की। उन्होंने मेरे ढोलना… गाने से शुरुआत की। इसके बाद श्रेया ने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी करीब 15 मिनट से अधिक समय तक प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रेया ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी प्रस्तुति का अंत किया।

दिशा के डांस ने लूटी महफिल
उद्घाटन समारोह में दिशा ने चार चांद लगाए। उन्होंने अपने शानदार डांस से फैंस का दिल जीता। फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया। करण ने जैसे ही ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद रहीं और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं। अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ डांस किया। गत चैंपियन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। शाहरुख के साथ मंच पर बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी, दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल, करण औजला, रहाणे और पाटीदार मौजूद थे।

कोहली और शाहरुख ने लगाये ठुमके
उद्घाटन समारोह के दौरान शाहरुख के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर विराट कोहली थिरके। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दौरान विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

उद्घाटन समारोह के अंत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। रिंकू और शाहरुख ने ‘लुट-पुट गया’ गाने पर डांस किया और इस दौरान कोहली भी बगल में खड़े रहे। शाहरुख खान ने मंच पर आकर दर्शकों को संबोधित किया। शाहरुख ने कहा, ‘केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनकी जमकर सराहना की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button