ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में दो की गई जान, पिथौरागढ़ में कार खाई में गिरने से युवक की मौत

देहरादून। रुड़की में सोलानी पुल पर ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली अनियंत्रित होकर सोलानी पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार दो किशोरों की मौके पर मौत हो गई।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के नगला इमरती गांव का जितेंद्र ट्रैक्टर-ट्राली से ईंटों की ढुलाई करता है। मंगलवार सुबह वह अपने गांव के भट्ठे से ईंट लादकर लक्सर की तरफ आ रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लक्सर के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो सामने से एक वाहन को ओवरटेक करते ट्रक ने ट्राली पर टक्कर मार दी।
आल्टो कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत
वहीं सोमवार की रात पिथौरागढ़ से निशनी गांव की ओर जा रही आल्टो कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक दीपक सिंह रावत चमना गांव का रहने वाला था। दीपक चंद, पंकज सिंह सौन और अशोक नाथ दुर्घटना में घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।