
यमकेश्वर। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर दुगड्डा और कोटद्वार के बीच आमसौड़ के नजदीक जमरगड्डी गदेरे में कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। आज सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी है।
कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे आमसौड़ के पास जमरगड्डी गदेरा में बना पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आने वाले समय में कभी भी बंद हो सकती है। इस रास्ते रोज हजारों वाहनों की आवाजी होती है। एनएच प्रशासन हाईवे की सुध लेने को तैयार नहीं है, जिससे लोगों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जगह-जगह मार्ग की हालत खस्ताहाल है। कई जगह पहाड़ियों खिसक रही हैं। पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। कई जगहों पर सड़क का डामर उखड़ चुका है। हाल ही में आमसौड़ के पास एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे यहां हाईवे के धंसने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा दुगड्डा के आगे भी डामर उखड़ने से सड़कों की हालत खस्ता है।
आमसौड़ में पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने का मामला संज्ञान में है। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 173 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसमें नये पुलों के निर्माण भी प्रस्तावित हैं। धनराशि स्वीकृति होने पर हाईवे का चौड़ीकरण करने के साथ ही नए पुल बनाए जायेंगे।
अरविंद जोशी, अवर अभियंता, एन.एच धुमाकोट